MP News: खंडवा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, हवा में लटका डिब्बा, मुंबई से दिल्ली जाने वाले रूट पर ट्रेनें फंसी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

MP Khandwa Railway Station; Double Decker Goods Train Accident | डबल डेकर  मालगाड़ी: गलत रूट पर 147 किमी आई, खंडवा में बिजली लाइन से चिपकी - Khandwa  News | Dainik Bhaskar

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मंगलवार रात एक रेल हादसा हो गया। मुंबई से चलकर गुरुग्राम की ओर जा रही एक मालगाड़ी खंडवा स्टेशन से ठीक पहले पड़ने वाले टर्निंग पॉइंट पर डिरेल हो गई।

जानकारी के अनुसार, मोड़ के दौरान इंजन तो आसानी से आगे निकल गया, लेकिन उसके बाद पीछे आने वाले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से इंजन के ठीक बाद वाला पहला डिब्बा हवा में लटक गया, जबकि दूसरा डिब्बा दो अलग-अलग पटरियों के बीच तिरछा अटक गया।

हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस घटना का असर मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाले रेल यातायात पर पड़ा। खंडवा स्टेशन की सात नंबर लाइन पर हुए इस हादसे के कारण मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाली कई गाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। फिलहाल, 5 से 6 सवारी गाड़ियां इस रूट पर पिछले स्टेशनों पर खड़ी हैं और ट्रैक बहाल होने के बाद ही आगे बढ़ सकेंगी। रेलवे इंजीनियरों और वर्करों की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैक को ठीक करने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि ट्रैक बहाली में कितना समय लगेगा।

बताया जा रहा है कि हादसे की मुख्य वजह मालगाड़ी के डिब्बों की असामान्य लंबाई है। आमतौर पर मालगाड़ी या सवारी गाड़ियों के डिब्बों की लंबाई करीब 17 मीटर होती है, लेकिन इस मालगाड़ी के डिब्बे लगभग 24 मीटर लंबे थे। लंबे डिब्बों की वजह से टर्निंग पर बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हो गया। राहत की बात यह रही कि ट्रेन पूरी तरह से खाली थी, इसलिए न तो किसी तरह की जनहानि हुई और न ही माल का नुकसान।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई