Fatehabad: भिवानी कोर्ट में फायरिंग के आरोपी और सीआईए के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

आरोपी रोहित सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा का निवासी है। वह फिलहाल सिरसा शहर में ही प्रीत नगर में रह रहा था। भिवानी सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रोहित फतेहाबाद के पास के किसी क्षेत्र में है।

Police Encounter: फतेहाबाद में CIA पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, भिवानी कोर्ट  में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार | Fatehabad Encounter CIA Police Team Arrest  Accused of firing Bhiwani court ...

फतेहाबाद के सिरसा रोड पर रविवार देर रात को गांव दरियापुर और करनौली के बीच भिवानी सीआईए पुलिस की भिवानी कोर्ट में फायरिंग आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई।

आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की ओर से भी क्रॉस फायरिंग की गई। इससे आरोपी रोहित के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे काबू करके पहले फतेहाबाद के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

आरोपी रोहित सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा का निवासी है। वह फिलहाल सिरसा शहर में ही प्रीत नगर में रह रहा था। भिवानी सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रोहित फतेहाबाद के पास के किसी क्षेत्र में है।

इस पर भिवानी सीआईए टीम वहां पहुंची तो आरोपी रोड किनारे खड़ा था। वह वहां से भागने के लिए किसी गाड़ी का इंतज़ार कर रहा था। उसी समय पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस विभाग के पीआरओ विनोद का कहना है कि मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई