उदयपुर। शहर में दोस्ती और विश्वासघात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला मित्र ने अपने प्रेमी और उसके सहयोगी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त से पांच लाख रुपए की नकदी लूट ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

मामला कैसे हुआ?
सूरजपोल थाना पुलिस के अनुसार, पीड़ित ध्रुव जैन निवासी सर्वऋतु विलास ने 28 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपनी महिला मित्र पूजा के साथ कार से भट्टे की ओर जा रहा था। तभी फतह स्कूल के पास पीछे से आए अजहर खान और अमीनउद्दीन ने गाड़ी रोककर मारपीट की और बैग छीन लिया।
दोस्त ने ही दिया धोखा
जांच में खुलासा हुआ कि पूजा ने यह पूरी योजना पहले से तैयार की थी। वह अजहर खान की प्रेमिका है। उसने ध्रुव का भरोसा जीतकर नकदी के बारे में जानकारी जुटाई और लोकेशन अजहर को दे दी। इसके बाद अजहर और अमीनउद्दीन ने पीछा कर नकदी छीन ली।
पुलिस ने बरामद की राशि
पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अजहर से तीन लाख और पूजा व अमीनउद्दीन से एक-एक लाख रुपए बरामद किए। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आगे की जांच जारी
पुलिस अभी अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं और भी शामिल तो नहीं हैं।