Sonu Sood: पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पहुंचे सोनू सूद, यूजर्स ने बताया असली हीरो

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Sonu Sood Punjab Flood: अभिनेता सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है। उन्होंने लोगों की मदद करने की बात कही है।

Sonu sood reached to punjab to help flood affected people
पंजाब इन दिनों बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। कई बॉलीवुड सेलेब्स पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता सोनू सूद ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया है। उन्होंने इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और लोगों की मदद करने की बात कही है।
सोनू सूद ने बाढ़ का जायजा लिया
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि वह नाव पर बैठे हैं। वह बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर रहे हैं। वह आम लोगों से मिल रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। उन्होंनें तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा ‘हमेशा पंजाब के साथ। हम जमीन पर थे। हमने नुकसान, दिल टूटने का दर्द देखा। हमने वह ताकत भी देखी जो कम नहीं हुई। गांव पानी में डूबे हुए हैं, जिंदगियां उजड़ी हुई हैं, लेकिन उम्मीद अभी भी कायम है। पंजाब को जो भी चाहिए हम मदद करने के लिए तैयार हैं। पुनर्निर्माण के लिए तैयार हैं। साथ मिलकर घाव भरने के लिए तैयार हैं। हम पंजाब के साथ हैं, हमेशा के लिए।’
कई यूजर्स ने सोनू सूद की इस पहल के लिए तारीफ की है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई