Musician Rick Davies: ब्रिटिश संगीतकार रिक डेविस का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Musician Rick Davies Died: ब्रिटिश बैंड सुपरट्रैम्प के को-फाउंडर और म्यूजिशियन रिक डेविस के निधन की दुखद खबर सामने आई है। 81 साल की उम्र में इस चर्चित ब्रिटिश म्यूजिशियन ने अंतिम सांस ली। रिक डेविस के निधन की पुष्टि उनके म्यूजिक बैंड द्वारा साझा की गई है।

British Musician Rick Davies passes Away at 81

विस्तार

म्यूजिक बैंड सुपरट्रैम्प ने एक बयान जारी कर अपने को-फाउंडर रिक डेविस की निधन पर शोक जताया है। एएनआई की खबर के अनुसार म्यूजिक बैंड सुपरट्रैम्प ने कहा, ‘रिक डेविस के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। लंबी बीमारी के बाद 5 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड स्थित घर पर रिक का निधन हो गया। हमें उन्हें जानने और पचास से ज्यादा साल तक उनके साथ काम करने का मौका मिला। हम उनके परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

 

कैंसर से जंग हारे रिक डेविस 
वैरायटी के सोर्स के अनुसार कैंसर से लंबी जंग के बाद रिक डेविस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। साल 2015 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी का पता चला था।

ब्रेकफास्ट इन अमेरिका सबसे चर्चित एल्बम रहा
रिक डेविस ब्रिटिश बैंड सुपरट्रैम्प के को- फाउंडर रहे, इनके रॉक म्यूजिक बैंड ने ‘ब्रेकफास्ट इन अमेरिका’ नाम एल्बम निकाला था, जो म्यूजिक चार्ट में अपने समय में टॉप पर रहा। इसके अलावा रिक डेविस ने ‘गुडबाय स्ट्रेंजर’ और ‘ब्लडी वेल राइट’ जैसे हिट गाने लिखे और गाए। रिक की आवाज काफी गहरी और खास थी। अपने साथी रोजर हॉजसन के साथ मिलकर उन्होंने म्यूजिक लवर्स को खूब एंटरटेन किया। लेकिन 1983 में हॉजसन उनसे अलग हो गए। ऐसे में भी रिक डेविस ने म्यूजिक बैंड को उन्होंने जारी रखा।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई