Varanasi Weather: महादेव की काशी में मौसम का बदला मिजाज, झमाझम बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Varanasi Weather Update Today: वाराणसी में सोमवार की सुबह झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले तीन दिन से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे।

Varanasi Weather Update today heavy rain relief from heat

वाराणसी में सोमवार की सुबह तेज धूप निकली, उमस से लोग परेशान रहे। हालांकि 11 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया।

बता दें कि पिछले सप्ताह तेज हवा और बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली थी। जिससे रविवार को दिन में तेज धूप रही। सितंबर में लोगों को मई जैसी गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता में कमी दिख रही है। इससे मौसम में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

इस बार जून के दूसरे सप्ताह में मानसून की दस्तक के बाद अब तक 878.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सितंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है। वहीं मानसून कमजोर पड़ गया है। यही कारण है कि पिछले तीन दिन से मौसम साफ था और दिन में धूप भी तेज हो रही थी।

वहीं गर्मी और उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी। रविवार को अन्य दिनों की तुलना में गर्मी अधिक होने से शाम को भी राहत नहीं मिली। रात में भी मौसम गर्म रहा। इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि औसत से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 रहा।

यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में है। इस कारण अगले दो-तीन दिन तक तापमान में बढ़ोतरी और उमस अधिक होने के आसार हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई