दिल्ली पुलिस ने लाल किले के सामने स्थित 15 अगस्त पार्क से चोरी हुए बहुमूल्य धार्मिक कलश मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भूषण वर्मा, निवासी हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

कैसे हुई चोरी?
जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त से जैन समाज का विशेष अनुष्ठान इस पार्क में चल रहा था, जो 9 सितंबर तक जारी रहेगा। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए धोती और अंगवस्त्र धारण करना अनिवार्य है। इसी धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन सिविल लाइंस के कारोबारी सुधीर जैन एक विशेष कलश लेकर आते थे और मंच पर स्थापित करते थे।
इस कलश में 760 ग्राम सोना, 150 ग्राम हीरे और माणिक-पन्ना जैसे रत्न जड़े हुए थे। धार्मिक महत्व के चलते यह कलश पूरे जैन समाज के लिए बेहद खास था। मंगलवार को जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अनुष्ठान में पहुंचे, तो स्वागत व्यवस्था में व्यस्तता का फायदा उठाकर आरोपी ने चोरी को अंजाम दिया और मौके से निकल गया।
पुलिस की कार्रवाई
कलश चोरी के बाद जैन समाज में आक्रोश फैल गया था। इसके बाद पुलिस की कई टीमें—स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और एंटी नारकोटिक्स सेल—लगातार आरोपी की तलाश में जुटीं। जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार कार्यक्रम में मौजूद रहकर मौके की टोह ले रहा था। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।