मेरठ में सोमवार सुबह से धूप खिली रही और हवा शांत रही। दिन का तापमान करीब 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश की संभावना बनी हुई है और 20 सितंबर तक मानसून की वापसी हो जाएगी।

सोमवार को मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। सुबह से ही तेज धूप निकली और हवा की रफ्तार कम होने से गर्मी का एहसास भी बढ़ा। दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी का समय नजदीक आ रहा है, लेकिन उससे पहले बारिश का सिलसिला जारी है। सितंबर के पहले सप्ताह में ही मानसून की बारिश का आंकड़ा 200 मिमी के ऊपर पहुंच चुका है।
लगातार बारिश के कारण मौसम में नमी बनी हुई है और इससे गन्ना व धान की फसल को विशेष लाभ मिला है। सोमवार को भी कभी तेज धूप तो कभी आसमान पर हल्के बादल छाए दिखाई दिए।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि अगले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है और फिलहाल बारिश की संभावना बनी हुई है। धीरे-धीरे बारिश का दौर कम होगा और 20 सितंबर के बाद मानसून की वापसी हो जाएगी।