
घाटी में भी कई जगह बारिश, मौसम का लुत्फ लेते दिखाई दिए सैलानी श्रीनगर।
शनिवार को तेज धूप और उमस के बाद श्रीनगर में रविवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दोपहर में भी रुक रुक कर बारिश होती रही। शाम को तेज बारिश हुई। इससे तापमान कम हुआ और सैलानी मौसम का लुत्फ लेते दिखाई दिए।
श्नीनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। डल झील में रिमझिम बारिश के दौरान भी सैलानी शिकारे की सैर करते दिखाई दिए। रविवार को लाल चौक में साप्ताहिक बाजार लगाने पहुंचे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को लाल चौक के घंटाघर पर सैलानी फोटो खिंचाते दिखाई दिए।
कश्मीर घाटी में भी कई जगह बारिश हुई लेकिन किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बारिश से निचले क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव हुआ, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।