मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पवित्र नगरी ओंकारेश्वर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। राजस्थान के पाली जिले से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का दल नर्मदा नदी में स्नान कर रहा था, तभी तीन युवक अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद नाविकों ने तुरंत दो युवकों की जान बचा ली, लेकिन तीसरा युवक अब तक लापता है।

शाम को हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पूर्णिमा पर दर्शन कर रहे यह दल स्नान के लिए ओंकार मठ घाट पहुंचा था। लगभग शाम 5:30 बजे अचानक पैर फिसलने से तीन युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए। स्थानीय नाविकों और आसपास मौजूद लोगों की सतर्कता से दो युवकों को निकाल लिया गया, लेकिन 25 वर्षीय उम्मेद उर्फ़ चिराग मेवाड़ा (निवासी- पाली, राजस्थान) गहरे पानी में समा गया। देर रात तक तलाश अभियान चला, लेकिन अंधेरा बढ़ने पर सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया।
सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल
इस घटना के बाद घाटों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ॐकार मठ घाट और चक्रतीर्थ घाट पर लाइफगार्ड या कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं होते, जिसके चलते ऐसी दुर्घटनाएँ बार-बार सामने आती रहती हैं।
पुलिस की पुष्टि
मांधाता थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पाली से आए 6–7 युवकों का दल स्नान कर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। अभी लापता युवक की तलाश जारी है।