मवाना। नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह मिल रोड स्थित नूरजहां कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 37 वर्षीय युसूफ ने नशे की हालत में ब्लेड से खुद की गर्दन और पेट पर कई वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। परिजन और पड़ोसी तुरंत उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही युसूफ ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने बताया कि युसूफ लंबे समय से नशे का आदी था और अक्सर शराब के नशे में उलझ जाता था। शुक्रवार को भी उसने अत्यधिक शराब पी और अचानक ब्लेड उठाकर खुद पर हमला कर लिया। शोर सुनकर भाई अफजाल और असलम सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे अस्पताल ले गए।
थाने में दी गई तहरीर में अफजाल ने कहा कि यह कदम युसूफ ने पूरी तरह नशे की हालत में उठाया है। परिवार ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते। घटना से क्षेत्र में सनसनी और परिवार में गहरा मातम है।