रोहतक में मौसम का मिजाज; कभी बादल, कभी धूप, उमस से लोग परेशान

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

UP Weather Update: यूपी में बादल से राहत, लेकिन उमस ने बढ़ाई परेशानी; बारिश  के लिए करना होगा इंतजार - UP Weather Update Relief from Clouds but Humidity  Increases gorakhpur lucknow agra

जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। शनिवार को सुबह से ही आसमान में कभी घने बादल छाए रहे तो कभी तेज धूप निकली। इस बीच उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लगातार हो रही बारिश से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं धूप निकलने के बाद तापमान फिर से बढ़ने लगा, जिससे उमस और असहजता बढ़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम के इस उतार-चढ़ाव से दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई