
जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। शनिवार को सुबह से ही आसमान में कभी घने बादल छाए रहे तो कभी तेज धूप निकली। इस बीच उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लगातार हो रही बारिश से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं धूप निकलने के बाद तापमान फिर से बढ़ने लगा, जिससे उमस और असहजता बढ़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम के इस उतार-चढ़ाव से दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।