![]()
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी निवासी निजी कंपनी के कर्मचारी ने अयोध्या के बीकापुर में रहने वाले अखिलेश वर्मा पर उनकी बेटी के अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उसे पीटने की भी शिकायत की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पिता ने बताया उनकी बेटी और आरोपी पहले साथ में पढ़ते थे। युवती दो सितंबर की सुबह इलाज करवाने चिनहट के कमता आई थी। तीन की शाम चार बजे वह घर आने के लिए लोहिया अस्पताल के पुल के नीचे खड़ी थी। इस बीच अखिलेश वहां आ गया और गाली-गलौज करते हुए उसका हाथ पकड़कर जबरन बाइक पर बैठाने लगा।
यह देख वहां खड़े ऑटो चालक ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा। युवती के चीखने पर अखिलेश ने उसे थप्पड़ जड़ दिए, जिससे उसकी आंख में चोट आ गई। भीड़ जुटती देख अखिलेश भाग निकला। युवती ने घर पहुंचकर पिता से शिकायत की। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि युवती को अगवा करने का प्रयास क्यों किया गया, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी की तलाश में टीम जुटी है।