Ambala News: बच्चे को दूध देने गए व्यक्ति की टांगरी के पानी में डूबने से मौत

Drowned in a pit full of water while playing during lunch break | स्कूली  बच्चे की डूबने से मौत: भोजन अवकाश के दौरान खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे  में डूबा - Betul

अंबाला। बच्चे को दूध देने गए व्यक्ति की टांगरी नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान छावनी के वार्ड नंबर 14 में न्यू टैगोर नगर निवासी अनिल शाह (50) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया है ताकि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया करवाई जा सके।
वार्ड 14 के पार्षद हरमिंदर सिंह हीरा ने बताया कि अनिल शाह वीरवार सुबह टांगरी में पानी आने के बाद सड़क पर आ गया था, लेकिन इस दौरान उसका परिवार घर में ही रह गया। सुबह लगभग 10:30 बजे जब वह दूध का पैकेट देने के लिए पानी से निकलकर घर की तरफ जा रहे थे तो संभावना है कि तभी उनका पांव फिसल जाने से वह पानी के अंदर गिर गए। हालांकि जिस समय घटना हुई उस समय उन्हें पानी में गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। शुक्रवार को पानी कम होने पर स्थानीय लोगों ने उसकी शव को देखकर पुलिस को सूचित किया।

दिहाड़ी पर करता था काम : मृतक के पड़ोस में रहने वाली रुबी देवी ने बताया कि मृतक के पास चार बच्चे हैं, वो दिहाड़ी मजदूरी का काम करते परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। लेकिन अब उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *