Ambala News: जग्गी सिटी सेंटर के बाहर मारपीट, कार छीनकर भागे आरोपी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Talked To The Villagers And Said- Cooperate In Building A Stone Wall At  This Place - Ambala News - Ambala News:ग्रामीणों से की बात, कहा- इस स्थान  पर पत्थरों की दीवार बनवाने

अंबाला। रंजिशन एक कार चालक पर हमला हो गया। हमलावर आरोपी की गाड़ी छीनकर भाग गए। रायपुर रानी के वार्ड नंबर एक निवासी अमित कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अमित ने बताया कि 15 जुलाई को वह अपने दोस्त मानिक के साथ अपने जानकार को मिलने के लिए जग्गी सिटी सेंटर आए थे। यहां उनकी कार पंक्चर हो गई। जब वह जग्गी सिटी सेंटर के बाहर टायर का पंक्चर लगवा रहे थे तो अचानक पीछे से उन्हें हर्ष ने पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। इस दौरान उसके रणवीर व एक अन्य लड़का भी था। इस दौरान हर्ष ने उनके हाथ से जबरदस्ती कार की चाबी भी छीन ली। उन्होंने जबरदस्ती उसे व उसके दोस्त मानिक को दूसरी गाड़ी में बैठाया और साहा के पास मुख्य चौक पर लेकर आए। यहां भी उनसे मारपीट की गई और उनकी वीडियो बनाया कि उन्होंने हर्ष के रुपये देने हैं, इसलिए वह अपनी गाड़ी उसे सौंप रहा है। इस दौरान उन्होंने डरा-धमकाकर स्टांप पेपर भी हस्ताक्षर करवाए।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई