Jolly LLB 3: हो गया फैसला! मेरठ या कानपुर जानिए कहां रिलीज होगा ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Jolly LLB 3 Trailer Release Date: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। जानिए कब और कहां रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर।

Akshay Kumar Arshad Warsi Starrer Jolly LLB 3 Trailer Is Ready To Release In Meerut And Kanpur Both Cities

विस्तार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने एक नई बहस छेड़ी थी, जिसमें दोनों जॉली फिल्म के ट्रेलर को अपने-अपने यहां यानी कि मेरठ या कानपुर में रिलीज करवाना चाहते थे। इस पर मेकर्स ने दर्शकों से वोट करने की अपील की थी। अब दर्शकों का फैसला आ गया है और ये फैसला हो गया है कि ट्रेलर कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

पता चल गया कहां रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स की ओर से आज एक नया वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ये साफ कर दिया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब और कहां आएगा। इस वीडियो में अक्षय और अरशद जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने खड़े होकर कानपुर और मेरठ में ट्रेलर रिलीज किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच जज साहब कहते हैं कि आप दोनों लगे रहो, जनता का आदेश तो आ गया है।

फिर जज त्रिपाठी कहते हैं कि जनता कह रही है कि तुम दोनों जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च के लिए मेरठ जाओगे। यह सुनते ही अरशद वारसी खुश हो जाते हैं और नाचने लगते हैं। लेकिन तभी जज साहब कहते हैं कि उसके बाद तुम दोनों जाओगे कानपुर, वहां भी ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अक्षय कुमार भी उसी तरह खुश होकर जश्न मनाते हैं। हालांकि, जज साहब द्वारा ये कहे जाने पर कि तुम दोनों बाहों में बाहें डालकर मुस्कुराते हुए जाओगे, लेकिन इस पर दोनों जॉली राजी नहीं होते।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई