सार
Jolly LLB 3 Trailer Release Date: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। जानिए कब और कहां रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर।

विस्तार
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने एक नई बहस छेड़ी थी, जिसमें दोनों जॉली फिल्म के ट्रेलर को अपने-अपने यहां यानी कि मेरठ या कानपुर में रिलीज करवाना चाहते थे। इस पर मेकर्स ने दर्शकों से वोट करने की अपील की थी। अब दर्शकों का फैसला आ गया है और ये फैसला हो गया है कि ट्रेलर कब और कहां रिलीज किया जाएगा।
पता चल गया कहां रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स की ओर से आज एक नया वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ये साफ कर दिया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब और कहां आएगा। इस वीडियो में अक्षय और अरशद जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने खड़े होकर कानपुर और मेरठ में ट्रेलर रिलीज किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच जज साहब कहते हैं कि आप दोनों लगे रहो, जनता का आदेश तो आ गया है।