
अंबाला। अमेरिका भेजने के नाम पर 11.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने बराड़ा निवासी अनिल धीमान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें बराड़ा निवासी हरीश वालिया, नई दिल्ली निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील दत्त गोहाना निवासी राजेश कुमार उर्फ राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनिल धीमान ने बताया कि वो तंदवाल गांव में मोटर रिपेयर का काम करता है।
पहले वह राजौली रोड में दुकान करता था तो उसकी पहचान हरीश वालिया से थी। अगस्त 2022 में हरीश उन्हें अपनी दुकान पर बुलाया और विदेश भेजने के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि उसके जानकार लोगों को कानूनी तरीके से विदेश में भेजते हैं, इसके बाद उसने फोन पर अन्य आरोपियों से बात करवाई और वह उनके झांसे में आ गया।