बरेली। रामपुर गार्डन इलाके में एक व्यवसायी को लंबे समय से परेशान कर रही महिला को पुलिस ने रंगदारी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का संपर्क कुछ संदिग्ध लोगों से है, जिनके बारे में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की तैयारी में है।

जानकारी के अनुसार, व्यवसायी त्रिजित अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आरती गुप्ता नामक महिला पिछले दो माह से उनके घर के बाहर आकर उत्पात मचाती रही है। आरोप है कि वह आए दिन गाली-गलौज करती, परिवार को जान से मारने की धमकी देती और आवास का वीडियो बनाकर दबाव बनाने की कोशिश करती थी।
व्यवसायी का कहना है कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि महिला ने एक दिन उनके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और उनसे 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया।