Delhi-NCR Rain: दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में छाए बादल, नोएडा में तेज बारिश, अगले तीन ऐसा रहेगा मौसम

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में मौसम बदला हुआ है। शनिवार को नोएडा के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर रखी है।

Delhi-NCR Rain update today Heavy rain in Noida news

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अभी मानसून सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। शनिवार को नोएडा में तेज बारिश से मौसम पूरी तरह से बदल गया। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है कि अभी दिल्ली पर मौसम मेहरबान रहेगा।

राजधानी में अभी मानसून रहेगा मेहरबान
राजधानी में अभी मानसून मेहरबान रहेगा। शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद तेज हवा ने मौसम को सुहावना बना दिया। इससे तापमान में गिरावट आई। अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तीन दिनों तक दिल्ली में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 007.6 मिमी बारिश व शाम 5:30 बजे तक 000.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में अब तक 85.01 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी नहीं हो रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 कम 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई