वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते दिनों एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था, जहां से आरोपी अमेरिका में रह रहे लोगों को ठगते थे। अब इस केस की विवेचना साइबर क्राइम पुलिस थाने के विशेषज्ञों को सौंपी जाएगी।

जांच में पता चला है कि पंजाब के मोहाली निवासी कौशलेंद्र तिवारी ने दिल्ली और कोलकाता के दो युवकों से मिलकर यह कॉल सेंटर शुरू किया था। यह सेंटर एक साल से बंद पड़े स्कूल में चलाया जा रहा था।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक 3500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को चूना लगाया और लगभग 70 करोड़ रुपये की ठगी की।
आरोपियों की व्हाट्सएप चैट और सर्विलांस के जरिए बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।