कल शाम पिंडवाड़ा में कार में ब्लास्ट के बाद आग लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं सरूपगंज में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।

जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां वेलकम चौराहे पर गैरेज के पास खड़ी कार में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।
बाद में उन्हें पता चला कि कार में एक महिला मौजूद है। इस पर लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गई थी। घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना में पास खड़ी एक अन्य कार भी आग की चपेट में आ गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और धमाके व आग लगने के कारणों की जांच शुरू की।
इधर सरूपगंज थाना क्षेत्र में उदयपुर-पालनपुर फोर लेन पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों की पहचान चीपर बेड़ा, थाना बेकरिया निवासी रमेश, उनकी पत्नी काली, बेटी अनिश्का और मुकेश पुत्र सोमाराम के रूप में हुई है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सिरोही जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रैफर किया गया।