नीमच जिले के रामपुरा में शुक्रवार दोपहर बड़ा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टेरेंस उर्फ धीरज (20), पिता नीरज लौहार, निवासी रामपुरा बस स्टैंड के रूप में हुई।
युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब की मछलियों को दाना डाल रहा था, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा। धीरज को तैरना नहीं आता था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड की तीन टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम 7 बजे शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
