Meerut Weather: तेज धूप और हवाओं से बदल रहा मौसम, अगले दो दिन रह सकता है असर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पश्चिम यूपी में बारिश थमने के बाद तेज धूप और हवाओं से मौसम बदल गया है। तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है और अगले दो-तीन दिन तक गर्मी बढ़ने के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं।

Weather Update Meerut: Heat returns with bright sun and strong winds, rain chances ahead

मेरठ के मोदीपुरम सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक बारिश होने के बाद बीते दो दिनों से मौसम साफ है और धूप निकलने से गर्मी का असर बढ़ने लगा है।

शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप के कारण दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। तापमान में बढ़ोतरी के साथ दिन और रात दोनों में गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी।

इस बीच हवा की रफ्तार भी पिछले दिनों की तुलना में बढ़ी है। शुक्रवार को हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। इससे मौसम में हल्का बदलाव जरूर देखने को मिला।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि 2 से 3 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 30.1°C
न्यूनतम: 25.3°
उच्चतम: 31.7°C
सूर्योदय  05:59 am
सूर्यास्त 06:37 pm
हवा की गति -16.1 km/h
आर्द्रता -74%7
बारिश की संभावना -49%
चंद्रोदय -5:15pm
चंद्रास्त – 04:11 pm

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई