चकेरी में बहन से प्रेम संबंध पर कार चालक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

चकेरी थानाक्षेत्र के शिवकटरा में कार चालक ऋषिकेश उर्फ सोना की गला काटकर हत्या करने के बाद शव को गंगा में फेंकने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो और आरोपियों को सनिगवां के अलकनंदा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी 22 वर्षीय ऋषिकेश उर्फ सोना को 29 अगस्त की रात उसके दोस्त अगवा कर काकोरी के जंगल ले गये थे जहां पर उसे नग्न कर पीटने के बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी थी। फिर आरोपियों ने शव को बोरी में भरकर ई रिक्शे से जाजमऊ में जाकर गंगापुल से फेंक दिया था।

पुलिस शिवकटरा केसा हाउस के पास निवासी माेगली उर्फ प्रिंस, निखिल, काकोरी कैंट निवासी आकाश उर्फ आलू और रिशू वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी पवन निषाद ने मृतक के बहन से प्रेम संबंध होने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

गुरुवार को पुलिस ने बॉबी और डौनी को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी पवन और सत्यम की तलाश में छापेमारी जारी है।