
सिरौली। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कायतकर्ताओं का कहना है कि पुरुषोत्तम मौर्य ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर न केवल ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है, बल्कि समाज की भावनाओं को भी आहत किया है। इसके विरोध में सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोग थाने पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए केसरपुर निवासी पुरुषोत्तम मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल जगह सिंह ने बताया कि संबंधित धारा में मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायत करने वालों में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नितिन पाण्डेय, बिट्टू पांडे, पुरुषोत्तम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।