Amroha News: तमंचे व कारतूस संग बनाई रील, वायरल होते ही दबोचा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Photo of young man with pistol goes viral investigation turns out to be  lighter पिस्तौल संग युवक का फोटो वायरल,जांच में निकला लाइटर, Amroha Hindi  News - Hindustan

सोशल मीडिया पर युवक ने अवैध तमंचा-कारतूस के साथ रील बनाकर शेयर कर दी। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी इरफान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
रविवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए। इसमें एक युवक तमंचा कारतूस के साथ दिखाई दे रहा है। वीडियो में मेज पर शराब व कोल्डिंग की बोतल रखी दिखाई दे रही है। वीडियो फोटो में तमंचा कारतूस अलग-अलग हैं।

वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुई तो डिडौली पुलिस जांच में जुट गई। जांच में सामने आया कि वीडियो बनाने वाला युवक पायती खुर्द गांव का रहने वाला इरफान है। रविवार रात दरोगा सुधीर कुमार टीम के साथ आरीप की गिरफ्तारी में जुट गए। पुलिस ने इरफान को चौधरपुर की तरफ सर्विस रोड पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 12 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई