Aligarh News: केमिकल मंगाने के नाम पर व्यापारी से 41.19 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: थाना सासनीगेट क्षेत्र के एक केमिकल व्यापारी कन्हैया लाल वार्ष्णेय से 41.19 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पराग पेंट्स एंड केमिकल्स के मालिक कन्हैया ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया, जिसने खुद को पानीपत स्थित ‘काव्या इंटरप्राइजेज’ की मैनेजर बताया और केमिकल सप्लाई का सौदा किया।27.20 Lakhs Stolen Through Cyber Fraud - Amar Ujala Hindi News Live - Aligarh  News:साइबर ठगी कर पाए किए 27.20 लाख, पुलिस ने व्यापारी के 1.20 लाख कराए  होल्ड

ठगी का पूरा घटनाक्रम:

  • सौदा: एमएचओ और 10 पीपीएम केमिकल के लिए ₹56 लाख में तय हुआ
  • कोटेशन: ₹76/किग्रा (एमएचओ) और ₹86/किग्रा (10 पीपीएम)
  • ट्रांसपोर्ट: एजेंटों के माध्यम से कांडला पोर्ट से माल लोड कराने की बात कही गई
  • भुगतान:
    • ₹27,92,800 — 28 अगस्त
    • ₹16,26,721 — 29 अगस्त
    • कुल ₹41,19,521 अग्रिम भेजे गए
  • धोखाधड़ी: 29 अगस्त को महिला और मालिक का फोन बंद हो गया, पोर्ट पर माल रोक दिया गया

पुलिस कार्रवाई: साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

🧠 मेटा डिस्क्रिप्शन:

अलीगढ़ में एक केमिकल व्यापारी से 41.19 लाख रुपये की साइबर ठगी। महिला ने खुद को मैनेजर बताकर केमिकल सप्लाई का सौदा किया और भुगतान के बाद संपर्क तोड़ दिया।

📢 सोशल मीडिया कैप्शन:

अलीगढ़ में केमिकल व्यापारी से 41 लाख की ठगी! महिला ने मैनेजर बनकर की डील, भुगतान के बाद फोन बंद। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई