Raipur Crime News: शहर में खुद को डॉन बताते हुए चाकू लहराकर जनता को डराने-धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके में पुलिस ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी खुलेआम हाथ में चाकू लहराकर स्थानीय लोगों को डरा-धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को काबू में लिया। उसके पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया।

A Young Man Who Threatened The Public By Waving A Knife And Calling Himself  A Don In City Has Been Arrested - Amar Ujala Hindi News Live - Raipur Crime  News:शहर में

पुलिस की कार्रवाई

एक सितंबर को आजाद चौक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकुंड सरदार गली में एक युवक चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे थाना लाकर पूछताछ की गई।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी का नाम रूपेश तांडी (23 वर्ष) निवासी रामकुंड, उछला तालाब, उडिया बस्ती, रायपुर बताया गया है। उसके खिलाफ थाना आजाद चौक में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 256/2025 दर्ज कर लिया गया है।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई