अलीगढ़ में बारिश से हर जगह दिखा पानी-पानी, बढ़ी जनता की परेशानी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

UP rain News Waterlogging on the roads and drains after rain in Aligarh ann

अलीगढ़ में देर रात से बारिश शुरू हुई। सुबह होते-होते बारिश तेज हो गई। इस बारिश ने नगर निगम के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर की कॉलोनियों की गलियां ही नहीं मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया। यहां तक की बारिश के पानी में लोगों ने नाव तक चलाई। बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई