JEE Apex Board Reconstitutes: जेईई मेंस और एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन और संचालन करने वाले जेईई एपेक्स बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने इसके पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। नवगठित जेएबी के अध्यक्ष बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसके जैन होंगे।

विस्तार
JEE Apex Board: उच्च शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जेईई एपेक्स बोर्ड के पुनर्गठन की घोषणा की है। यह बोर्ड आईआईटी और एनआईटी समेत अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन और एडवांस्ड का आयोजन करता है।
प्रोफेसर एसके जैन होंगे नए जेएबी बोर्ड के अध्यक्ष
नवगठित जेएबी के अध्यक्ष बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसके जैन होंगे, जिन्हें मानद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, एनआईटी राउरकेला, आईआईईएसटी शिबपुर, आईआईआईटी हैदराबाद, आईआईआईटी (पीपीपी) ऊना और आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के निदेशक इसके सदस्य होंगे।
आंध्र प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी), सीबीएसई, एनआईसी, सी-डैक और शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि भी बोर्ड का हिस्सा हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे।