UP: आलम ने प्रेम सिंह बनकर युवती का किया यौन शोषण, हकीकत पता लगी तो बोला- शिकायत की तो टुकड़े कर दूंगा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बरेली | उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवती ने इज्जतनगर थाने में एक युवक के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीलीभीत जनपद के बिलसंडा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आलम ने खुद को प्रेम सिंह बताकर उसकी पहचान छिपाई और पांच साल तक उसे प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण करता रहा।Alam Exploited The Girl By Posing As Prem Singh In Bareilly - Amar Ujala  Hindi News Live - Up:आलम ने प्रेम सिंह बनकर युवती का किया यौन शोषण, हकीकत  पता लगी तो

🕵️‍♀️ पहचान छिपाकर पांच साल तक संबंध युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात आलम से पांच साल पहले हुई थी। उसने अपना नाम प्रेम सिंह बताया और उसे शादी का झांसा देकर इज्जतनगर की विष्णु धाम कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी की तरह रख लिया। इस दौरान आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और युवती गर्भवती भी हो गई।

😨 हकीकत सामने आने पर धमकी जब युवती को आलम की असली पहचान का पता चला तो वह स्तब्ध रह गई। आरोप है कि आलम और उसके परिवारवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कहा गया कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसके “टुकड़े-टुकड़े” कर दिए जाएंगे।

📋 पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट काफी समय तक मानसिक और सामाजिक दबाव झेलने के बाद युवती ने साहस जुटाकर इज्जतनगर थाने में आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

📌 मामले की गंभीरता यह मामला न केवल यौन शोषण और धोखाधड़ी से जुड़ा है, बल्कि पहचान छिपाकर विश्वासघात करने और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में भी आता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई