Kanpur: तालाब का पानी सड़क पर फैलने से मुश्किलें बढ़ीं, ग्रामीण बोले- जलभराव से आवागमन बाधित…अधिकारी मौन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कानपुर | नरवल तहसील के महोली गांव में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। गांव के पास स्थित तालाब का पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे महुआगांव मार्ग पर कई दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।Overflowing Pond in Sinkeroli Milk Block Disrupts Transportation तालाब का  पानी ओवर फ्लो होकर लिंक मार्ग पर पहुंचा, ग्रामीण परेशान, Amroha Hindi News  - Hindustan

🚸 स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए दूषित पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। किसान खेतों तक पहुंचने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और बुजुर्गों के लिए यह जलभराव स्वास्थ्य के लिहाज से खतरा बनता जा रहा है।

🚫 नालियां चोक, निकासी बंद ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण तालाब का पानी पांडु नदी तक नहीं पहुंच पा रहा है। जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह जाम है, जिससे पानी सड़कों पर बह रहा है और कीचड़ व दुर्गंध का माहौल बन गया है।

📢 प्रशासनिक चुप्पी से नाराज ग्रामीण स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों की चुप्पी से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि यह जनस्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई