CG Weather News: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

छत्तीसगढ़ के मौसम पर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का गहरा असर पड़ रहा है। पिछले चार दिनों से दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कुछ जगहों पर नदियाँ-नाले उफान पर आ गए हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

Flood-like situation in many districts of Chhattisgarh due to heavy rains

छत्तीसगढ़ के मौसम पर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का गहरा असर पड़ रहा है। पिछले चार दिनों से दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कुछ जगहों पर नदियाँ-नाले उफान पर आ गए हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को भी यह सिस्टम सक्रिय रहेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल निम्न दबाव क्षेत्र उड़ीसा की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में इसका असर छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा। इसके चलते उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में 30 और 31 अगस्त को तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में बारिश सामान्य स्तर पर लौट सकती है।

बस्तर और दुर्ग में भारी बरसात, कोंटा में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश बस्तर संभाग में हुई है। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दुर्ग जिले के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। वहीं मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। तापमान की बात करें तो बिलासपुर 33 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि पेंड्रा रोड 22.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई