
फरीदपुर। कस्बे के मोहल्ला बक्सरिया निवासी गर्भवती महिला अपनी मां के साथ अल्ट्रासाउंड करने गई। तभी उसके पति व ससुरालियों ने सड़क पर डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान आरोपियों ने महिला के पेट में लात मारी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता खुशी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह नौ माह की गर्भवती है। वह इस वक्त अपने मायके में मां के पास थी। तभी उसके पेट में दर्द हुआ। डॉक्टर के परामर्श से बुधवार को वह अल्ट्रासाउंड कराने गई। वहां उसके पति करन ने देख लिया, जिसके बाद वह झगड़ा करने लगा। उसने अपने घर वालों को बुला लिया। आरोपी पति व उसके घर वालों ने उसे उसके मायके वालों को फरीदपुर नगर में स्टेशन रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके पेट में लात मारी। उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया गया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। जांच जारी है।