Bareilly News: यूट्यूबर साक्षी ने ससुरालियों पर कराई एक और रिपोर्ट

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Former MLA's daughter Sakshi files FIR against her in-laws | बरेली में यूट्यूबर  साक्षी मिश्रा ने ससुरालियों पर कराई FIR: धमकाने का लगाया आरोप, पूर्व विधायक  की बेटी ने ...

बरेली। इज्जतनगर थाने में यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुरालियों पर एक और रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस बार गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए हैं।

साक्षी ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि उनके ससुर हरीश कुमार उर्फ हरीश नायक लक्खी शाह क्रांतिकारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जेठ अभिषेक कुमार, चचिया ससुर शील कुमार और दादी सास सुशीला आए दिन उन्हें व उनके पति अजितेश कुमार को धमकाते हैं। पहले से दर्ज कराए मुकदमे वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।

आरोपी जमानत पर बाहर आकर उन पर दबाव बना रहे हैं कि मुकदमे वापस ले लो। ससुरालवालों ने उनके कमरे के बाहर ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उनकी जासूसी शुरू करा दी है। शिकायत की तो पुलिस आरोपियों को समझाकर चली गई। अब तक कैमरे नहीं हटवाए हैं।

20 अगस्त की शाम जब उनके पति अजितेश ने कैमरे लगाने का विरोध किया तो ससुर हरीश नायक और दादी सास सुशीला ने कहा कि तेरा जल्द इंतजाम करेंगे, चाहे जेल जाना पड़े। तुझे मारकर ही दम लेंगे।

हमारी नहीं सुनती पुलिस : हरीश नायक
कुछ समय पहले अपनी पार्टी बनाने वाले साक्षी के ससुर हरीश नायक ने सफाई दी कि गालीगलौज और धमकाने का आरोप बिल्कुल गलत है। यह लोग उन्हीं के घर में रहकर उन्हीं के साथ अभद्रता करते हैं। ये जो तहरीर देते हैं, पता नहीं किस वजह से पुलिस तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर लेती है। उन्होंने भी कई बार प्रमाण के साथ तहरीर दी लेकिन उनकी कभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई