Uttarakhand Weather: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, चार जिलों में ऑरेंज और पांच में बारिश का येलो अलर्ट

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Uttarakhand Weather Update: पहाड़ से मैदान तक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे इन इलाकों में तापमान भी गिरने के आसार हैं।

Uttarakhand Weather will remain bad even today Orange alert for rain in four districts

देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जिलों में आज (शुक्रवार) भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां पर तेज दौर की बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक पहाड़ से मैदान तक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे इन इलाकों में तापमान भी गिरने के आसार हैं। इन जिलों में तेज दौर की बारिश के साथ बिजली भी कड़क सकती है।

दून के कई इलाकों में हल्की बारिश, पारा गिरा
देहरादून में बृहस्पतिवार को कई जगह हल्की बारिश देखने को मिली। इससे दून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज भी दून में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक अधिकतम तापमान में 0.6 और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आई है। शुक्रवार के तापमान में एक डिग्री से भी अधिक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई