Box Office: बप्पा के आगमन का ‘कुली’ को मिला फायदा, ‘वॉर 2’ की घटी कमाई; ‘महावतार नरसिम्हा’ ने फिर चौंकाया

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Box Office Collection: सिनेमाघरों में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की भिड़ंत के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ लगातार हैरान कर रही है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब जानते हैं कि बुधवार को कैसा रहा इन फिल्मों का हाल।

Box Office Collection Coolie Earnings Increase Wednesday While War 2 Big Blow Mahavatar Narsimha More Strong

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन ही फिल्मों का जोर देखने को मिल रहा है। इनमें एक ओर हैं दो बड़ी फिल्में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’। वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर 34 दिनों से टिकी ‘महावतार नरसिम्हा’ है। अब जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने की कितनी कमाई।

Box Office Collection Coolie Earnings Increase Wednesday While War 2 Big Blow Mahavatar Narsimha More Strong

कुली

रजनीकांत के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज हुई एक्शन पैक्ड फिल्म ‘कुली’ अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने बुधवार को अपने 14वें दिन 5.56 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 3.65 करोड़ रुपए ही रहा था। ऐसे में ‘कुली’ को गणेश चतुर्थी की छुट्टी का फायदा मिला। अब 14 दिनों में ‘कुली’ का कुल कलेक्शन 269.81 करोड़ रुपए हो गया है। 

Box Office Collection Coolie Earnings Increase Wednesday While War 2 Big Blow Mahavatar Narsimha More Strong

वॉर 2

दूसरी ओर ‘कुली’ के साथ ही रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर बनी तो है, लेकिन फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलावर को 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘वॉर 2’ बुधवार को सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से 14 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 229.75 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है। 

Box Office Collection Coolie Earnings Increase Wednesday While War 2 Big Blow Mahavatar Narsimha More Strong

वॉर 2 पर भारी पड़ रही कुली

दोनों ही फिल्में दो हफ्ते लगभग बिता चुकी हैं, लेकिन इस दौरान रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ पर लगातार भारी पड़ रही है। पहले हफ्ते जहां कुली ने 229.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं ‘वॉर 2’ सिर्फ 204.25 करोड़ रुपए ही जुटा पाई थी। अब दूसरे हफ्ते में भी ‘कुली’ ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ रही है।
Box Office Collection Coolie Earnings Increase Wednesday While War 2 Big Blow Mahavatar Narsimha More Strong
महावतार नरसिम्हा

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ अपनी रिलीज के 34 दिन बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखने को मिली। मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बुधवार को अपने 34वें दिन 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह से 34 दिनों में ‘महावतार नरसिम्हा’ की कुल कमाई 237.10 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई