Mathura News: बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जगह-जगह जलभराव

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Weather became pleasant due to rain, waterlogging in many places

मथुरा। पिछले तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश का क्रम बुधवार की दोपहर तक जारी रहा। बारिश के कारण मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो गई।

मंगलवार की रात 11 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी पूरी रात चलती रही। बुधवार को भी सुबह, दोपहर को कई बार बारिश हुई। शहर में कई हिस्सों में तेज तो कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई। अचानक होने वाली बारिश के कारण बाजार में खरीदारी को आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के सर्विस मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव हो गया। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टाउनशिप के पास सर्विस रोड पर इतना जलभराव हो गया कि दोपहिया वाहन के इंजन में पानी जाने के कारण बाइक, स्कूटी आदि बंद हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी बारिश होने की उम्मीद है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई