Lokah Chapter 1: कल्याणी प्रियदर्शन की एक्टिंग के दीवाने हुए दर्शक, यूजर्स को पसंद आ रही ‘लोका चैप्टर 1’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Lokah Chapter 1 X Review: कल्याणी प्रियदर्शन अभिनीत मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ आज गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद यूजर्स एक्स पर रिएक्शंस दे रहे हैं।

Kalyani priyadarshan starrer lokah chapter 1 X review

विस्तार

कल्याणी प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ आज 28 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक एक्स पर शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे है। साथ ही उन्हें अभिनेत्री की एक्टिंग भी बहुत पसंद आ रही है। आइए जानते हैं कैसी लगी यूजर्स को ये फिल्म।

क्या बोले दर्शक?
दुलकर सलमान द्वारा निर्मित और कल्याणी प्रियदर्शन अभिनीत ‘लोका चैप्टर 1’ दर्शकों को प्रभावित करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस के अभिनय के अलावा नेटिजंस को इंटरवल पार्ट भी काफी पसंद आ रहा है। एक्स पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘पहला हाफ शानदार है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इंटरवल पार्ट रोंगटे खड़े कर देने वाला है।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स कल्याणी प्रियदर्शन की एक्टिंग की काफी सराहना कर रहे हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई