US Open 2025: खराब फॉर्म से जूझ रहे जोकोविच अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में, जाचारी वाजदा को दी शिकस्त

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचे पांचवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर ने चोट के कारण नाम वापस ले लिया। 12वीं रेंकिंग वाले कैस्पर रूड को बेल्जियम के रफेल कोलिंगनन ने 6-4, 3-6, 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी।

Realistic' that Djokovic does not play again until clay season, says coach

विस्तार

अमेरिकी ओपन में लगातार दूसरे मैच में नोवाक जोकोविच थके हुए लगे और एक सेट भी गंवाया लेकिन 24 बार के इस ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने समय पर वापसी करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली। जोकोविच का यहां फ्लशिंग मीडोस पर पहले और दूसरे दौर में जीत का रिकॉर्ड 36-0 का हो गया। उन्होंने अमेरिका के 145वीं रैंक वाले क्वालीफायर जाचारी वाजदा को 6-7, 6-3, 6-3, 6-1 से हराया।

जोकोविच 11 जुलाई को विम्बलडन सेमीफाइनल में यानिक सिनेर से हारने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं। अब उनका सामना ब्रिटेन के कैम नौरी से होगा जिन्हें वह छह बार हरा चुके हैं। नौरी ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसाना को 7-6 (5), 6-3, 6-7 (0), 7-6 (4) से हराया।

वहीं टेलर टाउनसेंड और येलेना ओस्टापेंको की कोर्ट पर तीखी बहस हो गई। युगल में नंबर एक अमेरिका के टाउनसेंड ने दूसरे दौर का मुकाबला 7-5, 6-1 से जीता। इसके बाद उन्होंने कहा कि 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन लाटविया की ओस्टापेंको ने उन्हें कहा कि उनमें ‘क्लास’ नहीं है और वह पढी लिखी भी नहीं हैं।

वहीं पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचे पांचवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर ने चोट के कारण नाम वापस ले लिया। 12वीं रेंकिंग वाले कैस्पर रूड को बेल्जियम के रफेल कोलिंगनन ने 6-4, 3-6, 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी।

अल्काराज की दूसरे दौर में आसान जीत
दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने डेढ घंटे से अधिक चले दूसरे दौर में मैच में इटली के 65वीं रैंकिंग वाले मात्तिया बेलूची को 6-1, 6-0, 6-3 से हराकर अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। अल्काराज इस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिन्होंने अपना सिर मुंडवा रखा है । उनके भाई ने उनके बालों से छेड़खानी की तो उन्होंने सारे बाल ही कटवा लिए। पांच बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन अल्काराज ने पहला खिताब यहीं पर 2022 में जीता था।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई