Ahaan Panday: पांडे परिवार के गणपति सेलिब्रेशन से नदारद दिखे अहान, ‘सैयारा’ स्टार को लेकर फैंस ने पूछे सवाल

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Ahaan Panday Missed Ganesh Chaturthi Celebrations: गणपति चतुर्थी की धूम इन दिनों बॉलीवुड में खूब देखने को मिल रही है। पांडे परिवार ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया लेकिन इस दौरान सैयारा फेम एक्टर अहान पांडे नहीं दिखे। अहान की गैरमौजूदगी को देख फैंस बेचैन हो उठे

ahaan panday missed ganesh chaturthi celebrations family emotional message bollywood star saiyaara

विस्तार

बॉलीवुड में इन दिनों गणेश चतुर्थी की रौनक हर जगह देखने को मिली। बड़े-बड़े सितारों के घर बप्पा की स्थापना हुई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में पांडे परिवार की भी झलक सामने आई, लेकिन इस दौरान ‘सैयारा’ स्टार अहान पांडे इस सेलिब्रेशन में नजर नहीं आए। बस फिर क्या था, इसके बाद फैंस ने अहान की मां डीन के पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी।

परिवार संग नहीं दिखे अहान
पांडे परिवार हर साल गणेश चतुर्थी बड़े उत्साह के साथ मनाता है। इस साल भी चंकी पांडे, भावना, अनन्या और राइसा सबने मिलकर बप्पा का स्वागत किया। तस्वीरों में पूरे परिवार की खुशियां झलक रही थीं, लेकिन अहान पांडे और उनकी बहन अलाना पांडे की गैरहाजिरी ने सभी का ध्यान खींच लिया।

अहान की मां डीन पांडे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि इस बार उन्होंने अपने बच्चों को बेहद मिस किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार की खुशी तो पूरी रही लेकिन बच्चों की कमी काफी महसूस हुई।

सलमान की बहन के घर भी नजर नहीं आए
डीन पांडे ने न सिर्फ अपने घर की तस्वीरें साझा कीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के गणपति उत्सव से भी फोटोज पोस्ट कीं। वहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन आहान फिर भी कहीं नजर नहीं आए। इसी के बाद अहान को लेकर लगातार फैंस ने कमेंट्स करके पूछा कि वो कहां पर हैं।

फैंस ने पोस्ट किया रिएक्ट
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने पूछा – ‘आंटीजी, अहान कहां हैं?’ तो किसी ने लिखा – ‘पूरा परिवार है लेकिन अहान मिसिंग क्यों?” वहीं कई फैंस ने चिंता जताई कि क्या अहान कहीं बाहर हैं या किसी काम में व्यस्त। दरअसल, आहान आमतौर पर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को बेचैन कर दिया।

अहान पांडे का करियर
अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि अब तक उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही एक बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई