Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता पर हमला मामले में दूसरी गिरफ्तारी, पुलिस ने तहसीन सैयद को दबोचा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, जमीन पर गिर पड़ीं; पुल‍िस  ह‍िरासत में आरोपी युवक | Delhi Chief Minister Rekha Gupta attacked during  public hearing accused youth police ...

दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी के दोस्त तहसीन सैयद के रूप में हुई है। बुधवार को, सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता पर हमला हुआ था। हमले के सिलसिले में ऑटोरिक्शा चालक खिमजी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीन को शुक्रवार रात पूछताछ के लिए गुजरात के राजकोट से राजधानी लाया गया था और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट पहुंची थी। वहां पुलिस ने राजेश दोस्त तहसीन, जिग्नेश और चिराग समेत के पांच लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपी तहसीन उर्फ बापू को लेकर दिल्ली आ गई। तहसीन राजेश का 15 साल पुराना दोस्त है। तहसीन ने ही जी-पे से राजेश को दिल्ली में 2000 रुपये भेजे थे। इसके अलावा वह पहले भी उसे पैसे भेजता रहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने का आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया खूंखार अपराधी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वर्ष 2017 में आरोपी ने मामूली झगड़े के दौरान एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद उसने पास में मौजूद कपड़े धोने वाली थपकी से उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया था। राजेश को 2021 में तड़ीपार कर दिया गया था। उसके खिलाफ राजकोर्ट के भक्ति नगर थाने में मारपीट, हमला करने और शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं।

शुरुआत में पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसका रिश्तेदार दिल्ली की जेल में बंद है। उसकी पैरवी के लिए वह मुख्यमंत्री के पास आया था लेकिन छानबीन में उसकी कहानी झूठी निकली। पुलिस रिमांड के दौरान उसने काल भैरव के सपने की बात बताकर कुत्ते के आदेश पर दिल्ली आने का खुलासा किया। अब लगातार वह पुलिस को नई-नई कहानियां सुना रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई