Varanasi News: काशी में बारिश… 48 घंटे में 202 मिलीमीटर बारिश, चौराहे डूबे; सड़कों पर भी पानी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

वाराणसी में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने अभी दो दिन तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना जताई है।

Rain in Varanasi 202 mm rain in 48 hours intersections submerged water on roads too

काशी में अगस्त की बारिश का कोटा 24 दिन में ही पूरा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में 264 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 24 दिन में ही 307 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले 48 घंटे में ही 202 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

तेज हवाओं के साथ रविवार को भी शहर से गांव तक हल्की से तेज बारिश होती रही। बाबतपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे कई चौराहों, सड़क, गली और पार्कों में जलभराव हो गया। इससे जाम भी लग गया। सीवर जाम की समस्याएं उत्पन्न हो गईं। महमूरगंज में जलभराव के बीच लोगों की गाड़ियां बंद हो गईं।

गिरिजाघर, गोदौलिया पर जलभराव, चितईपुर सड़क के दोनों लेन पर पानी लगा है। बारिश से अधिकतम तापमान में भी पिछले 24 घंटे में औसत से 3.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अभी दो दिन तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना जताई है।

रविवार को सुबह तेज हवाएं चलने के साथ ही दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रही। दोपहर में थोड़ी देर के लिए हल्की धूप जरूर हुई लेकिन फिर बादलों ने डेरा डाला और बारिश शुरू हो गई।

Rain in Varanasi 202 mm rain in 48 hours intersections submerged water on roads too

वाराणसी में भारी बारिश और जलभराव

  • 48 घंटे में 202 mm बारिश: अमर उजाला के अनुसार, बाबतपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 48 घंटे में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई—जिसमें शनिवार को 162 मिमी और रविवार के दिन 40 मिमी शामिल हैं। इस अवधि में कई चौराहों, सड़कों, गलियों और पार्कों में जलभराव हुआ और जाम की स्थिति बन गई। विशेष रूप से गिरिजाघर, गोधौलिया, चितईपुर सड़क और महमूरगंज में पानी जमा रहा, जिससे सीवरेज जाम और यातायात में कठिनाई हुई। अधिकतम तापमान औसत से लगभग 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे (30.3 °C) दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 °C था। मौसम विभाग ने ऐसे ही मौसम की संभावना आगामी दो दिनों तक बनी रहने का अनुमान जताया है।

  • अगस्त में कुल बारिश औसत से अधिक: अगस्त माह में निर्धारित 264 मिमी बारिश की तुलना में पहले 24 दिनों में ही 307 मिमी बारिश हो चुकी थी, जिससे माह का कोटा जल्द ही पूरा हो गया था।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई