Jharkhand Assembly Monsoon Session: सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 विवाद पर सत्तापक्ष-विपक्ष आमने-सामने

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

रांची में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को विपक्षी हंगामे के बीच शुरू हुआ। सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 विवाद को लेकर विपक्ष ने वेल में उतरकर नारेबाजी की, जबकि सत्ता पक्ष के विधायक भी जवाबी हमले में सामने आए।

Surya Hansda Encounter: Arjun Munda Said- He Was Killed Because He Raised  His Voice Against Corruption - Amar Ujala Hindi News Live - सूर्या हांसदा  एनकाउंटर:अर्जुन मुंडा बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को विपक्षी हंगामे के बीच शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 से जुड़े विवादों को लेकर विपक्षी विधायक हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान वेल में उतरकर लगातार नारेबाजी की। विपक्ष का आरोप था कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सरकार चुप्पी साधे हुए है और रिम्स-2 की भूमि को लेकर स्पष्ट स्थिति नहीं दी जा रही है।

विपक्ष के तेज तेवर को देखते ही सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंचे। इसके बाद सदन का माहौल और गरमा गया और दोनों पक्षों की नारेबाजी के कारण कार्यवाही बाधित हो गई। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में मानसून सत्र और भी गरम होने की संभावना है। विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर है, जबकि सत्ता पक्ष विपक्ष को जवाबी हमलों से घेरने की तैयारी में है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई