
कानपुर। ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते रविवार को शहर के सभी हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश हुई। सबसे ज्यादा कंपनी बाग नवाबगंज में 18.6 मिमी हुई। इसी तरह सिविल लाइंस में 15.3 मिमी, काकादेव में 14.3 मिमी, नाैबस्ता में 13.3 मिमी और चकेरी क्षेत्र में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूरे शहर में देर रात तक बारिश होती रही। अनुमान है कि बारिश सुबह पांच बजे तक रुक-रुककर होगी।
माैसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश का सिलसिला 28 अगस्त तक रुक रुककर चलेगा। सीएसए के माैसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर मंडल के अलावा आसपास के जनपदों में भी बारिश होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। माैसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कानपुर मंडल सहित उप्र के अधिकांश क्षेत्रों में 27 अगस्त तक बारिश का माैसम रहेगा। खासकर सोमवार को 22 मिमी से अधिक की बरसात होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मंगलवार को 8 से 15 मिमी और बुधवार को पांच से छह मिमी तक बारिश हो सकती है। इस बीच दिन और रात के तापमान में भी कमी आएगी।
देर रात तक चली बारिश की वजह से शहर के अधिकांश क्षेत्रों वीआईपी रोड, गोविंदनगर, पांडुनगर, गुमटी, आवास विकास के कई मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गईं। लोग देर तक पानी में फंसे रहे। विजयनगर और शास्त्रीनगर बाजार की कुछ दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया।