Faissal Khan: महिला के साथ नजर आए आमिर के भाई फैसल, पैपराजी पर भड़के; बोले- ‘ये अच्ची बात नहीं है…’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Faissal Khan Viral Video: आमिर संग विवादों के बीच अब फैसल खान का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो पैपराजी पर नाराजगी जता रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

Faisal Khan Reveals How Doctor Behaved with Him and Aamir Threatened Him फैसल  खान का आरोप आमिर खान ने दी थी यह धमकी, डॉक्टर ने कहा- इसकी हेकड़ी निकालनी  है, Bollywood Hindi

विस्तार

हाल ही में अभिनेता आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाने के बाद फैसल खान फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। फैसल आमिर के भाई हैं और हाल ही में उन्होंने अभिनेता समेत पूरे परिवार को लेकर कई खुलासे किए और आरोप लगाए। अब फैसल खान का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वो पैपराजी पर नाराज हो गए और भड़क उठे। जानिए आखिर क्यों फैसल ने ऐसा किया।

फैसल ने जताई नाराजगी
फैसल खान एक महिला के साथ नजर आए। इस दौरान पैपराजी ने जब उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहा, तो फैसल भड़क उठे और उन्होंने पैपराजी पर उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन करने का आरोप लगा दिया। वायरल वीडियो में फैसल एक महिला से बात करते हुए अपनी कार की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि पैपराजी द्वारा उनका वीडियो बनाते देख वह महिला दूर चली गई। बाद में अभिनेता ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस स्थिति पर बात करते हुए कहा कि अच्छी बात नहीं है ये। इस तरह से वीडियो लेना सही नहीं लगता है। ऐसा नहीं करना चाहिए। आपने पूछा नहीं, मुझसे कि आप ले सकते हैं या नहीं।
पारिवारिक झगड़े को लेकर किया था खुलासा
कुछ दिन पहले 18 अगस्त को फैसल ने सार्वजनिक रूप से अपने लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक झगड़े को संबोधित किया और खुलासा किया कि उनके परिवार ने 2002 में उनकी शादी के बाद, दिसंबर 2022 में उनके तलाक के बाद अपनी चाची से शादी करने के लिए उन पर दबाव डाला और उन्होंने बताया कि दबाव के बावजूद वह कभी भी उनसे शादी नहीं करना चाहते थे।
आमिर को लेकर किया था बड़ा दावा
वहीं फैसल ने अपने भाई व अभिनेता आमिर खान को लेकर भी कई खुलासे किए थे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फैसल ने दावा किया था कि उनके पास सबूत हैं कि आमिर खान शादीशुदा होने के बावजूद ब्रिटिश राइटर जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशन में थे और इस अवैध रिश्ते से आमिर का एक बेटा भी है। इसके बाद फैसल ने आमिर को डीएनए कराने की भी चुनौती दी थी।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई