पाकिस्तान की महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद उसका सामना पांच अक्तूबर को भारत से होगा। पाकिस्तान टीम अपने सभी ग्रुप चरण के मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

विस्तार
वनडे विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान महिला टीम का एलान कर दिया। आगामी टूर्नामेंट के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में फातिमा सना को कप्तान और मुनीबा अली सिद्दीकी को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, अनकैप्ड बल्लेबाज एमान फातिमा को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारत-श्रीलंका के पांच शहरों में होंगे मुकाबले
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में इस साल महिला वनडे विश्व कप का आयोजन होगा। यह वैश्विक टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा जिसका फाइनल मुकाबला दो नवंबर को खेला जाएगा। इसके मुकाबले भारत और श्रीलंका के पांच शहरों में होंगे जिसमें बंगलूरू का एम चिन्नास्वामी, गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो का आर प्रेमादासा स्टेडियम शामिल है।
भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद उसका सामना पांच अक्तूबर को भारत से होगा। पाकिस्तान टीम अपने सभी ग्रुप चरण के मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिद्रा नवाज, सैयदा अरूब शाह।
रिजर्व: गुल फिरोजा, नाजिहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर।