Bigg Boss 19: पहले ही दिन घर में मचा क्लेश, इस फैसले को लेकर कंटेस्टेंट्स में हुई गहमा-गहमी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो को देखने के बाद ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि इस बार के सीजन में लड़ाई-झगड़े और ड्रामा खूब देखने को मिल सकता है।

bigg boss 19 promo kunicka sadanand baseer ali zeeshan qadri gets

विस्तार

टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ चिर-परिचित अंदाज में शुरू हो चुका है। रविवार रात सलमान खान ने ग्रैंड प्रीमियर होस्ट किया और इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर एंट्री मारी। लेकिन जैसे ही शो की शुरुआत हुई, बिग बॉस ने घरवालों पर बम गिरा दिया। शो के पहले प्रोमो में तो साफ तौर पर क्लेश मचता हुआ नजर आ रहा है।

16 सदस्य लेकिन बेड सिर्फ 15
पहले ही एपिसोड में बिग बॉस ने घोषणा की कि घर के अंदर बेड सिर्फ 15 हैं जबकि सदस्य 16। यानी एक ऐसा कंटेस्टेंट है जिसे बिग बॉस ने सबसे कम दिलचस्प मानते हुए ‘कम इंटरेस्टिंग’ का टैग दे दिया। यह सुनकर घरवाले हैरान रह गए और माहौल अचानक गर्म हो गया। मज़ेदार यह रहा कि इस बार फैसला खुद बिग बॉस ने नहीं सुनाया बल्कि घरवालों को ही चुनना पड़ा कि उनमें से कौन सबसे कम दिलचस्प है।
कुनिका सदानंद ने दिखाया रौब
जैसे ही घरवाले इस मुद्दे पर बहस करने लगे, माहौल गर्म हो गया। इसी बीच कुनिका सदानंद ने बीच में टोकते हुए कहा- ‘हीरोगीरी मत कर, नाम बता चल।’ मृदुल तिवारी ने भी अपनी राय रखनी चाही लेकिन उन्हें बीच में रोक दिया गया। वहीं बशीर अली ने साफ शब्दों में कहा कि ‘ऑफकोर्स हमारे पास नाम है।’ इस बहस से साफ हो गया कि बिग बॉस ने पहले दिन से ही घर में दरार डालने का खेल शुरू कर दिया है।

ग्रैंड प्रीमियर की खास झलक
प्रीमियर नाइट पर सभी 16 कंटेस्टेंट्स को घर में एंटर कराया गया। सबसे पहले घर में एंट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने, जिन्होंने आते ही अपना चुलबुलापन दिखाया। टीवी स्टार गौरव खन्ना की मौजूदगी ने भी शो के लिए कुछ दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। वहीं कुछ और कंटेस्टेंट्स ने भी अपना चार्म बिखेरने की कोशिश की।

‘बिग बॉस 19’ की पूरी लिस्ट
इस सीजन में अशनूर कौर, कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के अलावा कई नामचीन और नए चेहरे शामिल हुए हैं। इनमें हैं – जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बशीर अली, नतालिया जेनोशेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और म्यूज़िक कंपोज़र अमल मलिक। चर्चा है कि आने वाले दिनों में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होंगी, जो खेल को और पेचीदा बना देंगी।

पहले ही दिन से सस्पेंस और ड्रामा
‘बिग बॉस 19’ का ये पहला प्रोमो ही बता रहा है कि इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को हर कदम पर न सिर्फ एक-दूसरे से भिड़ना होगा, बल्कि अपनी मौजूदगी साबित करनी होगी। पहले दिन ही किसी को ‘कम इंटरेस्टिंग’ बताना यह इशारा है कि आगे का सफर और भी मुश्किल होने वाला है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई