Himachal Weather: अलर्ट के बीच हिमाचल के कई भागों में झमाझम बारिश, इन जिलों आज स्कूल-कॉलेज बंद

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

जिले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र 25 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Heavy rain alert in Una Hamirpur Bilaspur Kullu on monday all educational institutions remain closed

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में माैसम विभाग के अलर्ट के बीच रात से बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है।  ऊना जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने सोमवार, 25 अगस्त को जिला ऊना के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग शिमला ने ऊना जिले में 25 अगस्त को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहले से ही 24 अगस्त को हुई लगातार बारिश से जिले के कई हिस्सों में जलभराव, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है। कई लिंक सड़कें प्रभावित होने के चलते विद्यार्थियों की आवाजाही को लेकर सुरक्षा संकट उत्पन्न हो गया है।

इसी के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र 25 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जतिन लाल ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी संस्थानों के प्रमुखों को  आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

बंजार, कुल्लू, बिलासपुर और मनाली में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
एसडीएम बंजार, कुल्लू और मनाली से प्राप्त रिपोर्टों व सिफारिशों के अनुसार, कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम अत्यंत खराब होने के परिणामस्वरूप भूस्खलन, नदियों एवं नालों का जलस्तर बढ़ गया है और कई सड़कें बाधित हो गई हैं। लगातार वर्षा, भूस्खलन, नालों व नदियों में जलस्तर बढ़ने तथा सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त-एवं-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू, तोरुल एस. रवीश, आईएएस ने आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू के उपमंडल बंजार, कुल्लू और मनाली में सभी शैक्षणिक संस्थान (सरकारी एवं निजी) — विद्यालय, डी.आईईटी., आंगनबाड़ी केंद्र, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज  दिनांक 25 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। सोलन में भी सभी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश है। भारी बारिश को देखते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति ने केलांग और उदयपुर उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों को आज बंद रखने का अधिसूचना जारी किया है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई