Panipat News: नगर निगम कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव में 12 अगस्त को हुए सड़क हादसे में घायल नगर निगम कर्मचारी धर्मपाल ने 12 दिन बाद रविवार को दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि दूसरा कर्मचारी शमशेर अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है।Panipat Municipal Corporation; Warned To Release Outsourcing Workers Who  Are On Strike | पानीपत नगर निगम आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी:  सोमवार को काम पर नहीं लौटे तो होंगे सेवामुक्त; इलेक्ट्रिक कर्मचारियों पर  गाज तय - Panipat News | Dainik ...

हादसा कैसे हुआ था?

घटना सुबह करीब 7 बजे की है। सनौली खुर्द निवासी धर्मपाल (52) और उनका साथी शमशेर, दोनों पानीपत नगर निगम में सफाई कर्मचारी थे। वे ड्यूटी पर बाइक से पानीपत जा रहे थे। जैसे ही वे गांव के राजकीय स्कूल के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक निजी स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक सवारों को लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दौरान बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान मौत

हादसे के बाद दोनों को नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां रविवार दोपहर 4:30 बजे धर्मपाल ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिजनों और गांव में मातम छा गया है। शमशेर का अभी इलाज जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई